UP: पीएम मोदी अयोध्या को देने जा रहे बड़ी सौगात, यहां जानें सब
ब्यूरो: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद से ही भक्तो की आमद बढ़ गई है। भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश-विदेश से रोजाना लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। राम लला के दर्शन को लेकर देश भर से उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रख कर अयोध्या की कनेक्टिविटी और बढ़ाई जा रही है। इसी कड़ी में अब रामनगरी में 5 ओवर ब्रिज बनकर तैयार है। जिसका उद्घाटन आज यानि सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तौर पर करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी टेढ़ी बाजार से मुहवरा तक, उदया चौराहे से गैस गोदाम तक ओवर ब्रिज का उद्घाटन वर्चुअल तौर पर करेंगे। इसके साथ ही 3 ओवर ब्रिज स्वीकृत किए गए हैं उसका आज शिलान्यास किया जाएगा। जिसमें हलकारा का पुरवा स्थित सरयू का पुराना पुल भी शामिल है। भगवान राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद देश और दुनिया के राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। राम भक्तों को बेहतर सुविधा देने के लिए परिवहन तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। भगवान राम की नगरी में चौड़ी सड़के बन कर तैयार है। अब ओवर ब्रिज का भी संचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि जांच के लिए पहले ही सभी पुलों पर ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है।