UP News: श्रीकृष्ण भक्त मीराबाई की 525 वीं जयंती पर मथुरा आ रहे PM मोदी, ब्रज रज उत्सव में लेंगे हिस्सा

By  Deepak Kumar November 23rd 2023 12:39 PM

ब्यूरोः आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीकृष्ण भक्त मीराबाई की 525 वीं जयंती पर मथुरा आ रहे हैं। मथुरा में पीएम मोदी 4 घंटे रुकेंगे। मथुरा दौरे का दौरान पीएम मोदी सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान में पूजन-दर्शन करेंगे। इसके बाद ब्रज रज कार्यक्रम में पहुंचेंगे। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी बांकेबिहारी कॉरिडोर के लिए बजट और एलिवेटेड/मेट्रो ट्रैक को मंजूरी दे सकते हैं।  

मीराबाई जयंती के कार्यक्रम में जाएंगे पीएम मोदी

मथुरा में पीएम मोदी मीराबाई जयंती के कार्यक्रम में जाएंगे, जहां वह मीरा बाई पर डाक टिकट जारी करेंगे और 525 रुपये का सिक्का जारी करेंगे। इसके साथ मीराबाई पर बनी डॉक्यूमेंट्री को देखेंगे। पीएम के स्वागत को सीएम योगी खुद मथुरा में मौजूद रहेंगे। बता दें पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी का मथुरा का चौथा दौरा है। 

PM मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

  • पीएम मोदी 3.15 बजे आगरा एयरपोर्ट से मथुरा के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। 
  • 3.40 बजे आर्मी हेलीपैड पर आगमन होगा।
  • 4 बजे पीएम मोदी श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचेंगे। 
  • श्रीकृष्ण का पूजन-दर्शन के बाद 4.15 बजे रेलवे ग्राउंड के लिए रवाना होंगे।
  • 4.30 बजे पीएम मोदी ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम में पहुंचेंगे। 
  • 4.30 से 7.30 बजे तक मीराबाई जयंती समारोह में शामिल होंगे। 
  • शाम 7.35 बजे सड़क मार्ग से होते हुए 7.40 बजे आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे। 
  • आर्मी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा 7.45 बजे पीएम मोदी दिल्ली को रवाना हो जाएंगे।

संबंधित खबरें