मां विंध्यवासिनी के दरबार में पुलिस और पुरोहित भिड़े, विवाद का वीडियो हुआ वायरल

By  Deepak Kumar October 21st 2023 04:21 PM

ब्यूरोः शारदीय नवरात्रि का आज यानी शविवार को सातवां दिन है। इस नवरात्रे पर विंध्याचल मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह की मंगल आरती के बाद से दर्शन और पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। इसी दौरान मां विंध्यवासिनी के दरबार में पुलिस और पुरोहित भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई।

पुलिस और पुरोहितों के विवाद का वीडियो वायरल
इसके बाद मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे और मामले में दखल देकर विवाद को शांत कराया। वहीं, इस विवाद का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक पुरोहित अपने श्रद्धालु को लेकर मंदिर के निकास द्वार से अंदर जा रहे थे। यह देख वहां मौजूद कुछ पुलिस कर्मियों ने उनको गेट के पहले ही रोक लिया। इस पर दोनों के बीच नोकझोंक और हाथापाई होने लगी। वहीं, स्थानीय कुछ पुरोहितों ने मंदिर में मौजूद एक निरीक्षक व दारोगा पर अभद्रता करने का आरोप लगाया।

मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

आपको बता दें कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। नवरात्रि के सातवें दिन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु  नारियल, चुनरी, फूल माला, प्रसाद आदि पूजन सामग्री के साथ कतार में लगकर दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। मंदिर छत पर बैठे साधक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अनुष्ठान करने में तल्लीन दिखाई दिए। 

संबंधित खबरें