अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर निकाली साइकिल यात्रा, बैंड-बाजा लेकर शामिल हुए सपा कार्यकर्ता

By  Deepak Kumar October 30th 2023 02:49 PM

ब्यूरोः आज यानी सोमवार को समाजवाद पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर साइकिल यात्रा निकाली। इस मौके पर उनके साथ हजारों सपा कार्यकर्ताओं बैंड-बाजा लेकर यात्रा में शामिल हुए। आज अखिलेश यादव के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया और समाजवाद की जय के नारे लगाए।


साइकिल यात्रा को लेकर किए सुरक्षा से पुख्ता इंतजाम

बता दें अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा कार्यक्रम को लेकर पहले से सुरक्षा से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से साइकिल चलाकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक जाएंगे।


वहीं, समाजवाद पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी यात्रा को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ‘सामाजिक न्याय’ होगा पक्का, जब घूमेगा बदलाव का चक्का!


इन जगहों से निकलेगी साइकिल यात्रा

ये साइकिल यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से शुरू होकर कबीरपुर, इंदिरा नहर पुल, किसान पथ, खुर्दही बाजार, अमूल प्लांट, कैंसर हॉस्पिटल तिराहा, HCL मुख्य गेट, पलासियो मॉल, इकाना स्टेडियम, मातृ शिशु अस्पताल लोहिया, पुलिस मुख्यालय, गोमती नदी बंधा मार्ग, राप्ती अपार्टमेंट, DPS स्कूल और जनेश्वर मिश्र पार्क में समाप्त होगी।

संबंधित खबरें