अलीगढ़ में हादसा, तकनीकी खराबी आने के बाद स्कूल बस पलटी, बच्चे हुए घायल

By  Deepak Kumar October 27th 2023 03:22 PM -- Updated: October 27th 2023 03:24 PM

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में बच्चों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कई बच्चों चोट आई। पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पनेहरा की ओर से अतरौली जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार आज सुबह सिटी कॉन्वेंट स्कूल व सरस्वती विद्या मन्दिर के बच्चों को लेकर बस पनेहरा की ओर से अतरौली जा रही थी। जैसे ही बस गांव रजातऊ के बम्बा के पुल के निकट पहुंची, तभी अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे बस आलू के खेत में पलट गई। बस पलटने से बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे।

बच्चों की आवाज सुनने के बाद ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकाला। इस हादसे में कई बच्चे मामूली घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस बस में बस में गहतोली, धुर्रा प्रेमनगर, पनेहरा, कासिमपुर नागरी, समसपुर, रजातऊ, चितनगला के बच्चे शामिल थे।

मौके पर पहुंचे अभिभावक 

उधर, हादसे की सूचना मिलने पर अभिभावक मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्कूल की बसों का फिटनेस बेहद जरूरी है। आज बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने कहा कि बस में तकनीकी खराबी आने के कारण स्कूल बस पलट गई। इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित खबरें