UP PCS Exam: गूगल मैप ने फिर किया गुमराह, अभ्यर्थियों का छूटा PCS प्री एग्जाम
ब्यूरो: UP PCS Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपी पीसीएस की प्री परीक्षा का आयोजन आज यानि 22 दिसंबर को किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को दूसरे जनपदों में परीक्षा केंद्र अलॉट किए गए हैं। बाहरी जनपदों से दूसरे जनपदों में परीक्षा देने पहुंच रहे अभ्यर्थी गूगल मैप की लोकेशन के जरिए अपने सेंटर पर पहुंच रहे हैं, लेकिन गूगल मैप की लोकेशन भी अभ्यर्थियों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। फिरोजाबाद के इस्लामिया इंटर कॉलेज पहुंचने वाले बहुत से अभ्यर्थियों के साथ गूगल मैप लोकेशन की धोखाधड़ी हुई।
फिरोजाबाद जनपद में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। फिरोजाबाद शहर में बनाए गए एग्जाम सेंटर में इस्लामिया इंटर कॉलेज भी है। गूगल मैप इस्लामिया इंटर कॉलेज तक अभ्यर्थी को पहुंचा तो रहा है, लेकिन उसके जलेसर रोड की तरफ से जाने वाले गेट तक यह लोकेशन ड्रॉप कर रही है, लेकिन यह गेट प्रशासन ने बंद कर दिया है।
अभ्यर्थी को गांधी पार्क की तरफ से प्रवेश दिया जा रहा है। गूगल मैप के जरिए पहुंचे अभ्यर्थी उस समय धोखाधड़ी का शिकार हो गए, जब वह 8:40 पर इस्लामिया सेंटर कॉलेज तक तो पहुंच गए लेकिन जिस गेट पर पहुंचे वह गेट बंद था। मेन गेट से गांधी पार्क वाले गेट तक पहुंचने में 5 मिनट का समय लगा लेकिन तब तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय खत्म हो गया।