UP Police Constable Result Out: EWS की कटऑफ OBC से नीचे, देखें पूरा रिजल्ट
ब्यूरो: UP Police Constable Result Out: उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल पुलिस भर्ती का रिजलट जारी हो गया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 60,244 कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती निकाली थी। यह परीक्षा 23 अगस्त से 25 अगस्त और 30-31 अगस्त को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा फरवरी में भी आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के आरोपों और उसके बाद छात्रों के विरोध के बाद पेपर को रद्द कर दिया गया है।
अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफियशल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UP Police Result 2024: ऐसे चेक करें
आप बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
अभ्यर्थी अपना वेबसाइट पर लॉग इन करें
रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, और जन्मतिथि एंटर करना होगा
फिर कैप्चा भर करे आपको साइन करना होगा
इसके बाद आपका रिजल्ट दिख जाएगा
अगर आप परीक्षा में पास हो गए हैं तो नीचे हरे रंग में लिखा आएगा- Congratulations, You have been shortlisted for DV/PST
रिजल्ट पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और आपका नाम दिख जाएगा। पास होने वाले अभ्यर्थियों का अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट होगा। उसकी तारीख का ऐलान बाद में होगा।
EWS की कटऑफ OBC से नीचे
आपको बता दें कि 60 हजार पदों पर 50 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 1 लाख 74 हजार 316 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है. यानि कि रिक्त पदों से तीन गुना अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास किया गया है. चौंकाने वाली बात है कि ईडब्लूएस का कटऑफ ओबीसी से नीचे आ गया। EWS में लड़कों का 187 और लड़कियों का 180 गया है। जबकि OBC में लड़कों का 198 और लड़कियों का 189 गया है। जनरल वर्ग में लड़कों का 214 और महिलाओं का 203 गया। SC वर्ग में लड़के का 178, लड़कियों का 169 नंबर गया है। ST वर्ग में लड़कों का 146, लड़कियों का 136 नंबर गया है।