UP Police Constable Result Out: 1 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट, जानिए कब होगा फिजिकल टेस्ट
ब्यूरो: UP Police Constable Result Out: लंबे इंतजार के बाद यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी गई है, जिससे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ है। बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 60,244 कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती निकाली थी। यह परीक्षा 23 अगस्त से 25 अगस्त और 30-31 अगस्त को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा फरवरी में भी आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के आरोपों और उसके बाद छात्रों के विरोध के बाद पेपर को रद्द कर दिया गया था।
अब सवाल यह है कि जिन अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा में चयन हो गया है, उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट कब होगा। इस बारे में बोर्ड ने आधिकारिक जानकारी साझा कर दी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आधिकारिक सूचना जारी करते हुए बताया कि चयनित उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बॉडी प्रोफाइल स्क्रीनिंग (DV/BPST) टेस्ट दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है। वहीं शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) जनवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने का प्रस्ताव है। बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि अभ्यर्थियों के मार्क्स का विवरण संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा।