UP: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की पहली लिस्ट जारी, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा बने BSP कैंडिडेट
ब्यूरो: उत्तर प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर बसपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है l इनमें पीलीभीत से अनीश अहमद खान, मुरादाबाद से इरफान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा और अमरोहा से डॉ. मुजाहिद हुसैन शामिल हैं l बसपा ने अपनी इस चारों सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है l इन चारों सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारने के पीछे बसपा चीफ मायावती की खास रणनीति मानी जा रही है l बसपा की नजरें मुस्लिम वोटरों पर हैं l बसपा की कोशिश मुस्लिम वोटरों को एकजुट कर अपने पाले में लाने की हैं l
मुस्लिम वोटों को बटोरने के लिए पिछले लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था l इसमें बसपा को फायदा हुआ जबकि सपा को नुकसान l बीएसपी को यूपी की 10 सीटों पर जीत मिली थी जबकि सपा केवल पांच सीटें ही जीत सकी थीं l बता दें कि अगले दो से तीन दिनों में लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो जाएगा l बीजेपी 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है l वहीं कांग्रेस भी 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है l दोनों पार्टियां जल्द ही अपनी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती हैl