UP: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की पहली लिस्ट जारी, कन्नौज से अकील अहमद पट्‌टा बने BSP कैंडिडेट

By  Rahul Rana March 12th 2024 03:28 PM

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर बसपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है l इनमें पीलीभीत से अनीश अहमद खान, मुरादाबाद से इरफान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा और अमरोहा से डॉ. मुजाहिद हुसैन शामिल हैं l बसपा ने अपनी इस चारों सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है l इन चारों सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारने के पीछे बसपा चीफ मायावती की खास रणनीति मानी जा रही है l बसपा की नजरें मुस्लिम वोटरों पर हैं l बसपा की कोशिश मुस्लिम वोटरों को एकजुट कर अपने पाले में लाने की हैं l

यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए हुआ मतदान, यहां देखें किस जिले में हुआ कितना प्रतिशत मतदान

मुस्लिम वोटों को बटोरने के लिए पिछले लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था l इसमें बसपा को फायदा हुआ जबकि सपा को नुकसान l बीएसपी को यूपी की 10 सीटों पर जीत मिली थी जबकि सपा केवल पांच सीटें ही जीत सकी थीं l बता दें कि अगले दो से तीन दिनों में लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो जाएगा l बीजेपी 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है l वहीं कांग्रेस भी 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है l दोनों पार्टियां जल्द ही अपनी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती हैl

 

संबंधित खबरें