नहीं थम रहा BSP में मचा भूचाल! आकाश आनंद के पिता को लेकर मायावती ने किया बड़ा ऐलान

By  Md Saif March 5th 2025 12:34 PM

ब्यूरो: UP News: बीते कई दिनों से बहुजन समाज पार्टी में सियासी भूचाल जारी है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भाई और आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने एक्स पर जानकारी दी कि आनंद कुमार सिर्फ एक ही पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स पर लिखा कि आनंद कुमार ने पार्टी और मूवमेंट के हित में एक पद पर कार्य करने की इच्छा जताई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब वह पहले की तरह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए मायावती के निर्देशन में काम करेंगे। 

इसके साथ ही, सहारनपुर के रहने वाले रणधीर बेनीवाल को नया नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। मायावती ने कहा कि अब बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल, दोनों पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में उनके निर्देशन में विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

 

आज बहुजन समाज पार्टी में बड़ा सांगठनिक बदलाव हुआ है। पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर बरकरार रखते हुए नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी रणधीर बेनीवाल को सौंप दी है। बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सांसद व रणधीर बेनीवाल, ये दोनों बीएसपी नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

संबंधित खबरें