UP Weather: उत्तर प्रदेश में बिगड़ा मौसम, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी
ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है और रविवार को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में इसका असर देखा जाएगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने यूपी के जिले आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, जालौन, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, बिजनौर, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदासनगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आज यानी शनिवार को यूपी के कई जिलों मं भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, बीते दिन मौसम खराब होने के चलते शुक्रवार को अमौसी एयरपोर्ट की करीब 12 उड़ानें निरस्त कर दी गईं।