UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी, लोगों को हुआ ठंड का एहसास

By  Deepak Kumar November 30th 2023 12:40 PM

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज यानी गुरुवार की सुबह बारिश हुई है। प्रदेश में बारिश होने के कारण लोगों को ठिठुरन का एहसास होने लगा है। वहीं, यूपी में बारिश होने के कारण प्रदूषण से राहत मिलती दिखाई दे रही है। 

यूपी में बारिश का दौर जारी

जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा। राजधानी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, संभल और बिजनौर समेत कई जिलों में बार‍िश होने की संभावना जताई है। सुबह से शुरू हुई बार‍िश ने ठंड में इजाफा क‍िया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 23 जिलों में बारिश होने की संभावना है। 

इन जिलों में रहा कोहरा 

 बता दें उत्तर प्रदेश में बार‍िश के कारण तापमान गिर गया है। इसके कारण ठंड बढ़ने लगी है। यूपी के मेरठ, पीलीभीत, बहराइच, मुजफ्फरनगर सह‍ित कुछ ज‍िलों में सुबह से ही कोहरा नजर आया। 

संबंधित खबरें