UP Weather: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे का कहर, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

By  Deepak Kumar January 14th 2024 02:26 PM

ब्यूरोः आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे का सितम जारी है। कोहरे के चलते विजबिलटी कम होने के कारण वाहन रेंगते हुए नजर आए। प्रदेश के कई जिलों में कोहरे के साथ गलन का असर देखा जा रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप का अलर्ट जारी किया है। 

शीत दिन होने की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, कानपुर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री ही रहा। मेरठ में तापमान 3.4 डिग्री तक लुढ़क गया। इसके साथ लखनऊ भी ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने कहा कि यूपी के जिले अमरोहा, बदायूं, बरेली, बस्ती, देवरिया, फतेहपुर, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में शीत से ज्यादा शीत दिन होने की संभावना है।

ऑरेंज अलर्ट किया जारी

इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, औरैया, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीरनगर, संत रविदास नगर, संभल, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, उन्नाव, वाराणसी और इसके आसपास के इलाकों में घने से घना कोहरा होने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

संबंधित खबरें