UP Rain Today: यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, तापमान में आएगी गिरावट, बढ़ेगी ठंड

By  Deepak Kumar November 27th 2023 10:52 AM

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे मौसम करवट लेने लगा है और लोगों सर्दी का एहसास होने लगा है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बारिश के साथ प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी। 

आज यूपी में बारिश पड़ने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आज यानी सोमवार को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 28 नवंबर को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ मौसम विभाग ने कहा कि 2 दिसंबर तक मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है। ृ

इन जनपदों में बारिश का अलर्ट

सोमवार को मौसम विभाग ने यूपी में बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, यूपी में बारिश होने के चलते तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना हैं। 

एक्यूआई में दर्ज की कमी

वहीं, आज यानी सोमवार को यूपी में प्रदूषण में भी कमी दर्ज की गई है। नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 343 दर्ज किया गया। वहीं, गाजियाबाद लोनी में एक्यूआई 376 रिकॉर्ड किया गया है। 


Related Post