UP Weather Today: यूपी में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ब्यूरोः उत्तर प्रदेश में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही हैं। इसी दौरान आज सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। इसके चलते कोहरे के साथ गलन से लोग परेशान रहे। लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में घना कोहरा रहा। कड़ाके की सर्दी और शीतलहर ने राजधानी लखनऊ में लोग कांपने को मजबूर हैं। वहीं वाराणसी से नोएडा तक लोगों का सर्दी की वजह से बुरा हाल हैं।
मौसम विभाग ने जारी की शीत दिवस की चेतावनी
सम विभाग ने आज गुरुवार को शुष्क मौसम रहने की संभावना जताई है, इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज कोहरा परेशान करेगा और पश्चिमी यूपी में अत्यधिक ठंडा दिन रहने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले 2 दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश में कई जगहों पर कोहरा पड़ने के आसार जताए गए हैं और कई इलाकों में शीत दिवस रहने की चेतावनी जारी की गई है।
12 से 15 जनवरी तक मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश में 12 से 15 जनवरी तक मौसम शुष्क ही रहेगा। फिलहाल कोहरे से भी राहत के आसार नहीं है। यूपी में आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घटों के दौरान न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में रहेगा अत्यधिक ठंडा दिन
आज मौसम विभाग ने यूपी के जिले सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच में अत्यधिक ठंडा दिन रहने के अनुमान लगाया है। इसके साथ मेरठ, भीमनगर, मथुरा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, बाँदा, वाराणसी, गोरखपुर, गोंडा, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ में हल्के से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है।