UP Weather Update: 40 जिलों में बारिश का अलर्ट, 2 दिनों में होगा बदलाव, IMD ने चेताया

By  Md Saif December 8th 2024 12:14 PM

ब्यूरो: UP Weather Update: पिछले दो दिनों से प्रदेश के मौसम में काफी बदलाव हुआ है। तापमान में गिरावट के साथ शीत लहर का कहर जारी है। लोगों को अब ठंड का एहसास हो रहा है। रात और दिन अब ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अब तेज ठंड पड़ेगी और तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

  

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से यूपी में ठंड लगातार बढ़ रही है। रविवार और सोमवार के दिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में बारिश पड़ सकती है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए यूपी के कई इलाकों में बारिश की तेज संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी।

 

इन 40 जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार के दिन यूपी के नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, रामपुर, संभल, अलीगढ़, मुरादाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर में बारिश पड़ सकती है।

इसी के साथ सीतापुर, बहराइच, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी में भी बारिश की संभावना है। तो वहीं वाराणसी, गोरखपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, मऊ, कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया, आजमगढ़ में भी बारिश को लेकर ये अलर्ट जारी है। मौसम विभाग का ये भी कहना है कि इस दौरान यूपी के कई जिलों में तेज कोहरा भी पड़ सकता है।

संबंधित खबरें