UP Weather Update: यूपी में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी, मेरठ में टूटा 21 साल का रिकार्ड, घने कोहरे का अलर्ट जारी
ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में सर्दी के साथ कोहरे ने सितम ढाया है। पहली बार इस सीजन की सर्दी में 21 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। प्रदेश में मेरठ का पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, रामनगरी अयोध्या में भी पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इसके साथ यूपी के जिले कानपुर और मुजफ्फरनगर में तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया।
घना कोहरा और पाला पड़ने की चेतावनी
उधर, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है। मौसम विभाग के अनुसार भीषण ठंड और शीतलहर से अभी राहत मिलने के आसार नहीं है। 2-3 दिन तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं। इसके साथ मौसम विभाग ने घना कोहरा और पाला पड़ने की चेतावनी भी जारी की है।
सर्दी का 21 साल का रिकॉर्ड टूटा
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि सर्दी का 21 साल का रिकॉर्ड टूट गया। 2003 में मेरठ में जनवरी में तापमान 1.5 डिग्री पहुंचा था। वहीं, 1967 में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ था।
इन जिलों में घने कोहरे और शीत लहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 24 जनवरी को यूपी के 71 जिलों में कोल्ड डे और 51 जिलों में घने कोहरे की गंभीर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में घने कोहरे और शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बहराइच, लखीमपुरखीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, शामली, मुजफ्फरनगर बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर आसपास घना कोहरा रहने के आसार हैं। जबकि फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में शीत लहर को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट रहने को कहा है।