UPPRPB Answer Key जारी: यहां देखें उत्तर कुंजी, रिजल्ट को लेकर सामने आया लेटेस्ट अपडेट

By  Md Saif October 30th 2024 12:19 PM -- Updated: October 30th 2024 12:31 PM

ब्यूरो: UPPRPB Answer Key: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आयोजित परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी पा सकते हैं। माना जा रहा है कि अब रिजल्ट भी बहुत जल्द जारी किए जा सकते हैं।

  

आपको फाइनल आंसर की देखने के लिए https://ctcp24.com/KeyChallenge/CandLogin.aspx पर जाना होगा। यहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर , जन्म तिथि, प्रश्न पत्र बुकलेट नंबर, भरने के बाद कैप्चा भरना होगा। इसके बाद आपको फाइनल आंसर की दिख जाएगा।

  

UPPRPB ने अगस्त में पांच दिनों तक 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई थी। वहीं बोर्ड बहुत जल्द ही इन परीक्षा परिणामों की घोषणा कर सकता है। जानकारी मिली है कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि ध्यान रखें कि अभी बोर्ड की तरफ से कोई भी आधिकारिक तारीख जारी नहीं की गई है।  

  

कहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट ?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। यहीं से उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।  


संबंधित खबरें