UPPSC Exam: 'एक शिफ्ट में एक ही दिन हो परीक्षा', प्रतियोगी छात्र करेंगे अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन करेंगे
ब्यूरो: UPPSC Exam: योगी सरकार ने लंबे समय से आरओ-एआरओ प्री और पीसीएस प्री की परीक्षा की नई तारीख का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए तारीखों का ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन शिफ्टों में होनी है, जबकि पीसीएस प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो सत्रों में होगी। लेकिन तारीखों का ऐलान होने के बाद छात्रों ने एक शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरु कर दिया है।
क्या है छात्रों की मांग?
प्रतियोगी छात्रों का तर्क है कि परीक्षा को एक दिन में एक शिफ्ट में कराया जाए। इसी के संबंध में प्रतियोगी छात्र सोमवार, 11 नवंबर को लोक सेवा आयोग पर गांधी वादी तरीके से शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे।छात्र सुबह 11 से आयोग के गेट नंबर 2 के बाहर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि उनका यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि आयोग की ओर से उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में ही परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता।
नॉर्मलाइजेशन का भी विरोध कर रहे हैं छात्र
प्रतियोगी छात्र नॉर्मलाइजेशन का भी विरोध कर रहे हैं। छात्र आयोग से नार्मलॉइजेशन का फैसला वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं।