यूपी PCS परीक्षा के लिए सख्त इंतजाम, हर अभ्यर्थी की चेकिंग हुई 5 मिनट तक
ब्यूरो: UP PCS Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा सभी 75 जिलों में आयोजित हो रही है। परीक्षा के लिए आयोग ने 1331 सेंटर्स की व्यवस्था की है। दो शिफ्ट में चल रही इस परीक्षा में करीब 5.76 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। नकल और पेपर लीक गिरोह को देखते हुए बिल्कुल पुलिस भर्ती जैसी सख्ती लोक सेवा आयोग ने भी बरती है।
वहीं सेंटर्स पर कड़ी चैकिंग व्यवस्था देखने को मिल रही है। आगरा में महिला अभ्यर्थियों से कुंडल, अंगूठी और कड़ा उतरवा दिया गया। ठंड के बावजूद जैकेट, जूते और टोपी तक उतरवाई जा रही है। ऐसा सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई अभ्यर्थी किसी तरह की प्रतिबंधित सामग्री अंदर लेकर न जाए। सेंटर्स पर एक परीक्षार्थी को चेकिंग 5 मिनट तक की जा रही है। फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल न हो पाए, इसलिए रेटिना और बायोमेट्रिक चेकिंग भी की जा रही है।
पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से 11.30 के बीच हुआ। ठीक 8.45 बजे एग्जाम सेंटर्स के गेट बंद कर दिए गए। इसके चलते सैंकड़ों अभ्यर्थियों के एग्जाम छूट गए। जबकि दूसरा पेपर दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगा।