UPPSC PCS Prelims Postponed: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, जानें कब होगा एग्जाम
ब्यूरोः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की PCS प्री की परीक्षाएं सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 17 मार्च को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। लोक सेवा आयोग ने कहा है कि अब पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा जुलाई के महीने में ली जाएगी। बता दें 17 मार्च रविवार को पीसीएस प्री परीक्षा प्रस्तावित थी। पीसीएस प्री परीक्षा को स्थगित करने का कारण हाल के दिनों में पेपर लीक प्रकरण माना जा रहा है।
पेपर लीक विवाद से बचने के लिए उठाया कदम
लोकसभा चुनाव से पहले पेपर लीक विवाद से बचने के लिए यूपी लोक सेवा आयोग ने कदम उठाया है। यूपी लोक सेवा आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर परीक्षा स्थगित किए जाने की जानकारी दी है।
परीक्षा का स्थगित होने पर लगा अभ्यर्थियों को झटका
यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रारंभिक परीक्षा का स्थगित होना अभ्यर्थियों को झटका है। बता दें यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5 लाख 74 हजार 538 अभ्यर्भियों ने फॉर्म भरा है। पीसीएस का 220 पद भर्ती के जरिए भरा जाना है।