UP में 14 जिलों के DM, 3 कमिश्नर बदले, 31 IAS के ट्रांसफर

By  Md Saif January 17th 2025 11:21 AM

ब्यूरो: IAS Transfers: योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरुवार देर रात 31 IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसमें तीन मंडलों के कमिश्नर और 14 जिलों के डीएम शामिल हैं। मेरठ, आगरा, अलीगढ़ में नए कमिश्नर बनाए गए। जबकि मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और सुल्तानपुर के डीएम बदले गए।

 

लखनऊ डीएम सूर्यपाल सिंह गंगवार की 5 साल बाद फिर सीएमओ में एंट्री हो गई है। सूर्यपाल गंगवार और कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। सूर्यपाल गंगवार की जगह अलीगढ़ डीएम विशाख जी और राकेश कुमार की जगह बागपत डीएम जितेंद्र सिंह को तैनात किया गया है। सुहास एलवाई से महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का कार्यभार वापस ले लिया गया है। अब उनके पास सिर्फ सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार रहेगा।

संबंधित खबरें