'संभल में शरारत के तहत निशान मिटाने...', विधानसभा में गरजे CM योगी

By  Md Saif March 5th 2025 10:47 AM

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है. विधानसभा ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8.08 लाख करोड़ रुपये काक बजट पारित कर दिया है। सीएम योगी ने इसे यूपी के विकास और जनकल्याण को समर्पित बजट बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले आठ साल में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है और फिर भी प्रदेश लगातार राजस्व अधिशेष राज्य बना हुआ है।

सीएम योगी ने कहा कि यह बजट गरीब, किसान, महिला और युवा उत्थान के लिए समर्पित है। सीएम ने बताया कि यूपी में कर अपवंचन रोका गया है, रेवेन्यू लीकेज को खत्म किया गया और डिजिटल प्रणाली से पारदर्शिता बढ़ा है। परिणामस्वरुप प्रदेश में डीजल और पेट्रोल को कीमतें देश में सबसे कम होने के बाद भी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी हुई है।

  

संस्कृति से होगा आर्थिक विकास

सीएम योगी ने कहा कि संस्कृति भी आर्थिक तरक्की में अहम भूमिका निभा सकती है। सीएम ने अयोध्या में राम मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम और प्रयागराज में महाकुंभ इसका उदाहरण हैं, इनसे प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। 

    

संभल को लेकर बोले सीएम

सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि एक शरारत के तहत संभल के 68 तीर्थों और 19 कूपों की निशानी मिटाने की कोशिश की गई। उसे खोजना हमारा काम था और हमने 54 तीर्थ खोजे और 19 कूपों को भी पाया। साथ ही सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि सपा भले डॉ राममनोहर को अपना आर्दश मानती हो लेकिन उनके बताए हुए रास्ते पर नहीं चली। 

संबंधित खबरें