UP Madarsa Board Exam 2023-24: दो पालियों में होगी परीक्षा, उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने किया जारी शेड्यूल
ब्यूरोः उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। मदरसा बोर्ड की परीक्षा समिति ने कहा कि मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं दो पालियो में होगी। पहली पाली में सुबह 8 से 11 बजे होगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 तक परीक्षा होगी।
बता दें मदरसा बोर्ड की परीक्षा समिति की बैठक में घोषणा की गई है कि 13 से 21 फरवरी के बीच में मदरसा बोर्ड की परीक्षा होंगी। मदरसा बोर्ड की परीक्षा 13, 15, 17, 19, 20 और 21 फरवरी को दो पालियों में होंगी। यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं के लिए 1 लाख 43 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं, मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार का कहना है कि इस बार बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या बीते वर्ष की तुलना में 25 हजार के करीब कम रही है।
पिछले वर्ष 2023 में यूपीबीएमई में कुल 1.69 लाख छात्रों ने 539 परीक्षा केंद्रों पर मुंशी/मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा दी। मदरसा बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले कुल छात्रों में से 1.09 लाख छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इस दौरान कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 84 प्रतिशत रहा था।