उत्तर प्रदेश की बेटी सावी ने CBSE 12वीं में रचा कीर्तिमान, 499 अंकों के साथ बनीं नंबर 1!

By  Mangala Tiwari May 13th 2025 03:48 PM

ब्यूरो: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में उत्तर प्रदेश के शामली जिले की सावी जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की इस मेधावी छात्रा ने 500 में से 499 अंक (99.80%) प्राप्त कर पूरे देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।


परिणामों की घोषणा के बाद सावी ने मीडिया से बातचीत में अपनी इस असाधारण उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता और शिक्षकों ने हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन किया, मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और मुझे कभी हतोत्साहित नहीं होने दिया। मैंने भी पूरे समर्पण के साथ कठिन परिश्रम किया।"


दृढ़ संकल्प के साथ हार नहीं माननी चाहिए:

सावी जैन का अगला पड़ाव सिविल सेवा के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करना है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि नियमित रूप से अध्ययन करें और अपनी सभी शंकाओं का समाधान करते रहें। सावी ने जोड़ा, "पढ़ाई के दौरान चुनौतियां अवश्य आएंगी, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ हार नहीं माननी चाहिए।"


पिता का फर्नीचर का व्यवसाय:

सावी के पिता अंकित जैन शामली में फर्नीचर का व्यवसाय संचालित करते हैं, जबकि उनकी माता कविता जैन एक कुशल गृहिणी हैं। सावी ने बताया कि उन्हें अच्छे परिणाम की आशा थी, किंतु देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने जैसी विशाल सफलता की उन्होंने कल्पना नहीं की थी।


88.39% विद्यार्थी उत्तीर्ण:

सीबीएसई 12वीं के इस वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, 88.39% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें बालिकाओं ने बालकों की तुलना में 5% बेहतर प्रदर्शन किया है। सावी जैन ने 499 अंकों के साथ न केवल शामली और उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया, बल्कि पूरे भारत का नाम गौरवान्वित किया है।

संबंधित खबरें