UP Weather: जानें छठ पूजा पर कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज?
ब्यूरो: UP Weather: दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य में अब धीरे-धीरे मौसम ठंडा होता जा रहा है, वहीं कोहरे के साथ ही प्रदेश में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। आज से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि छठ महापर्व के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
कहां बारिश का अनुमान?
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। इस कारण लोगों को हल्की बारिश और कोहरा देखने को मिल सकता है। 5 नवंबर को उत्तर-पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में हो रही मौसम की हलचल का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा। इस कारण से तापमान में गिरावट आएगी। गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, और महाराजगंज में पुरवाई हवाओं के कारण हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 5 नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय कहीं-कहीं धुंध छाई रही।
देखें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम