UP Weather: कई शहरों में 10℃ पहुंचा पारा, बारिश और कोहरे का अलर्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट?
ब्यूरो: UP Weather: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है। हालांकि अभी दिन के समय धूप निकल रही है। मौसम विभाग के अनुसार 28 नवंबर को मौसम साफ रहेगा और देर रात और सुबह प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से के तराई बेल्ट में कुछ जगहों पर घना कोहरा हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में घना कोहरा छाने की संभावना है।
यूपी के कई शहरों का तापमान अब 10℃ के आस-पास आ चुका है। कानपुर का तापमान कल 10.5℃ दर्ज किया गया, वहीं मेरठ का तापमान 10.2℃ रिकॉर्ड किया गया। इटावा का तापमान भी 10.5℃ दर्ज किया गया, वहीं अयोध्या का तापमान 10℃ दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि बीते दिनों में बारिश नहीं हुई, लेकिन अभी भी 2 दिनों में बारिश की संभावना है। यानी 28 नवंबर को भी प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। 27 और 28 नवंबर को बारिश के बाद बहुत तेजी से यूपी के कई इलाकों में तापमान गिरेगा। बीते दिन न्यूनतम तापमान की बात करें तो मुरादाबाद 10.4℃, नजीबाबाद 10.5℃, मेरठ 11℃, बरेली 11.8℃, मुजफ्फरनगर 10.8℃, अयोध्या 11.5℃ और इटावा में 11.6℃ रहा।