Weather Report: कानपुर, आगरा, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में तेज बारिश, आने वाले 3 दिनों के लिए जारी किया गया अलर्ट

By  Shagun Kochhar June 22nd 2023 05:54 PM

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को झांसी, कानपुर, आगरा और लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हुई। मैनपुरी में पिछले 24 घंटे में 105 मिमी. बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। बता दें कि मौसम विभाग ने 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था।


झांसी में बरुआसागर के इटौरा गांव के पास पुल के ऊपर 4 से 5 फीट पानी बह रहा है। इससे इटौरा से टहरौली सड़क मार्ग डूब गया। कई गांवों से संपर्क टूट गया। वहीं, मऊरानीपुर में बारिश से सुखनई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे रानीपुर से जतारा जाने वाला रास्ता डूब गया और 30 गांवों से संपर्क टूट गया।


वहीं महोबा में भारी बारिश की वजह से नहर टूट गई और पानी गांव में घुस गया, चरखारी इलाके की घटना है. पूरा गांव पानी पानी हो गया है, जिसकी चपेट में आने से मकान गिर गया. गांव के दर्जनों मकान भरभरा के गिर गए।

संबंधित खबरें