Varanasi: मुस्लिम बहुल इलाके में टूटेंगी 10 हजार दुकानें, कारोबारी बोले- हम बर्बाद हो जाएंगे

By  Md Saif December 22nd 2024 11:13 AM

ब्यूरो: Varanasi: काशी में मुस्लिम एरिया में 10 हजार दुकानें टूटेंगी। ये दुकानें थोक बाजार दालमंडी हैं, जिसे पूर्वांचल का सिंगापुर कहा जाता है। 150 मीटर दूर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक लोग आसानी से आ-जा सकें, इसके लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। इसके लिए 8 फीट की सड़क को 23 फीट तक चौड़ा करने की तैयारी है। 900 मीटर की सड़क पर अब तक 10 हजार दुकानों का सर्वे हो चुका है। मगर कई पुश्तों से यहां कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए यह जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द साबित होने जा रहा है।

   

जानें यहां क्या बनेगा?

दिल्ली की पालिका बाजार की तरह यहां अंडरग्राउंड मार्केट बनेगा। लोक निर्माण विभाग अतिक्रमण तोड़कर सड़क बनाएगा। बाजार में बिजली की सप्लाई के लिए अंडरग्राउंड केबल बिछाई जाएगी। वहीं सीवर लाइन को भी नए सिरे से डाला जाएगा और 23 फीट चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी।

 

क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

घने इलाके में 20 हजार की आबादी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। बेनिया के रास्ते आने वाले श्रद्धालु 2.5 किलोमीटर घूमकर मंदिर पहुंचते हैं। दालमंडी रोड चौड़ी होने के बाद मंदिर पहुंचने के लिए सिर्फ 1 किलोमीटर ही पैदल चलना पड़ेगा। वहीं थोक बाजार में पार्किंग नहीं थी, 8 फीट की सड़क पर पुलिस गश्त नहीं कर पाती थी।

संबंधित खबरें