UP News: लोगों ने खुद बनाई नदी पार करने की व्यवस्था, चंदा जुटा कर बनाया पुल
ब्यूरो: UP News: वाराणसी के दानियालपुर में लोगों ने चंदा इकट्ठा कर बांस बल्ली की मदद से एक अस्थायी पुल का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में वरुणा नदी के एक छोर से दूसरे छोर जाने के लिए उनके पास इस उपाय के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। अगर कोई घूमकर जाना चाहे तो 8 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ेगा।
वाराणसी के दानियालपुर क्षेत्र में स्थानीय लोगों की तरफ से चंदा जुटाकर अस्थायी पुल का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 15 साल से यहां के जनप्रतिनिधियों से इसकी आवश्यकता के बारे में बताया जा रहा है। लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली। इस वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नदी के उस पार आसानी से बाजार, बीएचयू और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कॉलेज पहुंचा जा सकता है। सारी जरूरतों को देखते हुए सभी ने चंदा जुटाकर बांस व बल्ली के पुल का निर्माण कर रहे हैं।