Varanasi: काशी विश्वनाथ में नए साल पर नहीं होंगे स्पर्श दर्शन, VIP प्रोटोकॉल पर रोक, जानें क्यों
ब्यूरो: Varanasi: वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह में नए साल के पहले दिन स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे। यह नियम 31 दिसंबर की रात से ही लागू हो जाएगा, जोकि 3 जनवरी शाम को आरती तक चलेगा। नए साल के मौके पर दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने की संभावनाओं के बीच मंदिर प्रशासन ने सावन जैसा प्रोटोकॉल लागू करने का फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक नए साल पर पांच लाख भक्तों के आने की उम्मीद है, जिन्हें कम समय में दर्शन कराने के चलते भक्त बाबा विश्वनाथ को स्पर्श नहीं कर सकेंगे। उन्हें सिर्फ झांकी दर्शन मिल सकेंगे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए वीआईपी या प्रोटोकॉल प्रतिबंधित होगा। श्रद्धालुओं को ऑनलाइन लाइव दर्शन एलईडी स्क्रीन पर होते रहेंगे।
हेल्पडेस्क से लेकर प्रसाद, फूल माला और दूध का इंतजाम भी धाम में ही रहेंगे। कतारबद्ध श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने में दिक्कत नहीं होगी। उन्हें धाम के भीतर ही प्रसाद, जल, दूध सब मिलेगा। मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग रहेंगे।