क्या मनमोहन सिंह के लिए रो पड़े राहुल गांधी? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
ब्यूरो: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो चुका है. वहीं उनकी अंतिम विदाई के समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भावुक होकर रोने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में राहुल गांधी अपनी आंखों से आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि अपनों के जाने का दर्द परिवार वाले ही समझ सकते हैं. मनमोहन सिंह की अंतिम विदाई में राहुल गांधी रो पड़े.
राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह को लेकर क्या पोस्ट किया था
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राहुल गांधी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें अपना मार्गदर्शक और मेंटॉर बताया था. राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "मनमोहन सिंह जी ने असीम बुद्धिमत्ता और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया. मैंने आज अपना एक संरक्षक और मार्गदर्शक खो दिया है."