UP BOARD RESULT 2023: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, दसवीं में प्रियांशी सोनी ने किया टॉप, सीएम योग ने दी बधाई
ब्यूरो: यूपी के छात्र छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है.
रिजल्ट कहां-कहां देख सकते हैं-
-upmsp.edu.in
-upresults.nic.in
-result.gov.in
-indiaresult.com
अपना रिजल्ट कैसे चेक करें-
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- upmsp.edu.in और NIC की वेबसाइट .
स्टेप 2- 'Uttar pradesh class 10 result 2023' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- पूछी गई जानकारी भरें, जैसे- रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मदिन की तारीख.
स्टेप 4- जानकारी भरने के बाद आपकी मार्कशीट आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगी.
अगर आपको नहीं पता अपना रोल नंबर को क्या करें:
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- upmsp.edu.in और NIC की वेबसाइट upresults.nic.in
स्टेप 2- 'know your roll number' पर क्लिक करें
स्टेप 3- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करें
स्टेप 4- सर्च रोल नंबर पर क्लिक करें
स्टेप 5- आपका रोल नंबर जनरेट हो जाएगा, डाउनलोड करें
10वीं और 12वीं का रिजल्ट SMS पर चेक कैसे करें-
10वीं का रिजल्ट जानने के लिए-
स्टेप 1- UP10 < space >ROLL NUMBER टाइप करें.
स्टेप 2- 56263 पर सेंड कर दें.
स्टेप 3- यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आपके फोन पर मैसेज के जरिए पहुंच जाएगा.
12वीं का रिजल्ट जानने के लिए-
स्टेप 1-UP12 < space >ROLL NUMBER टाइप करें.
स्टेप 2- 56263 पर सेंड कर दें.
स्टेप 3- यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आपके फोन पर मैसेज के जरिए पहुंच जाएगा.