WWE रेसलर वीर महान ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
ब्यूरो: WWE के रेसलर वीर महान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. रेसलर वीर महान सीएम योगी से मिलने के लिए लखनऊ लोक भवन पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रेसलर वीर महान उर्फ रिंकू सिंह ने शिष्टाचार भेंट की.
कौन है रेसलर वीर महान?
वीर महान उर्फ रिंकू सिंह राजपूत एक जाने माने WWE के रेसलर हैं. जिन्होंने रिंग में बहुत नाम कमाया है. इस नाम से आज बच्चा-बच्चा वाकिफ है. वीर महान एक रेसलर हैं जिन्होंने WWE की रिंग में कई बड़े रेसलरों को धूल चटाई है, लेकिन WWE में हाथ आजमाने से पहले वीर महान बेसबॉल खिलाड़ी थे. वीर महान देश के पहले बेसबॉल खिलाड़ी भी हैं. बेसबॉल खेलने के बाद वीर महान ने जब रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा तो खूब नाम कमाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा
काफी धार्मिक है वीर महान
वीर महान रेसलिंग के लिए तो फेमस है ही क्योंकि इनके रिंग में पहुंचते ही प्रतिद्वंदी के पसीने छूट जाते है, लेकिन इसी के साथ ही वीर महान अपने टैटू के लिए भी फेमस है. वीर महान ने अपने सीने पर मां और बाजू पर श्री राम का टैटू बनाया है. बीते दिन वीर महान ने बाबा मसननाथ के दर्शन किये. बता दें द ग्रेट खली के बाद वीर महान ने WWE में भारत का नाम रोशन किया है.
गोपीगंज के रहने वाले हैं वीर महान
वीर महान उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे गोपीगंज के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, वीर महान एक ट्रक चालक के घर 8 अगस्त 1988 को जन्मे. वो 9 भाई-बहनों में के एक हैं. रिंकू की हाइट 6 फिट 4 इंच और वजन 125 किलो है. वीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उनका सपना आर्मी में जाने का था क्यूंकि उनके दो बड़े भाई आर्मी और बीएसएफ में हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने मिलियन डॉलर आर्म कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया और उसे जीत लिया. जिससे बाद उनकी जिंदगी का नया दौर शुरू हुआ.