Yogi Adityanath Visit Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर में 100 बार दर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ

By  Bhanu Prakash March 18th 2023 02:06 PM

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में पिछले छह साल में 100वीं बार दर्शन करने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं।

योगी शुक्रवार से 113वीं बार वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

2017 में सत्ता संभालने के बाद योगी हर 21 दिन में औसतन काशी विश्वनाथ मंदिर जाते रहे हैं। योगी अपनी हर यात्रा के दौरान शहर में विकास कार्यों की समीक्षा और फील्ड निरीक्षण करते हैं। जबकि वे 2017 से मार्च 2022 तक 74 बार भगवान विशेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी नीरज कुमार पांडे ने कहा कि सीएम योगी की यात्रा सनातन धर्म और बाबा विश्वनाथ के प्रति उनकी असीम भक्ति का पर्याप्त प्रमाण है।

"पिछले साल 9 सितंबर को जब मुख्यमंत्री 100वीं बार वाराणसी आए थे, तब उन्होंने 88वीं बार श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए थे। तब से लेकर 18 मार्च तक मुख्यमंत्री 12 बार मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।"

योगी पिछले छह वर्षों में 100 बार काल भैरव मंदिर जाने वाले पहले मुख्यमंत्री भी बने।

काल भैरव को 'काशी का कोतवाल' कहा जाता है। मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह मंदिर में पूजा अर्चना की और आरती की। उन्होंने मंदिर के बाहर 'डमरू' बजाने वाले एक लड़के से भी बातचीत की और उसकी पढ़ाई के बारे में पूछताछ की।

संबंधित खबरें