UP: दिवाली के अगले दिन भी छुट्टी की घोषणा, योगी सरकार का ऐलान

By  Md Saif October 30th 2024 01:56 PM -- Updated: October 30th 2024 03:13 PM

ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टी को लेकर नई घोषणा की है। सरकार की तरफ से दीपावली के अगले दिन यानी 1 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया है। लेकिन इसके लिए शर्त रखी है कि इसके बदले 9 नवंबर को दफ्तर खुले रहेंगे।

  

सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सामान्य प्रशासन अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन की विज्ञप्ति संख्या-528/तीन-2023-39(2)/2016 दिनांक 4 दिसंबर, 2023 द्वारा वर्ष 2024 हेतु निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट 1881 के अधीन घोषित राजपत्रित अवकाशों के अंतर्गत प्रस्तर-2 के कमांक-20 पर दिनांक 31-10-2024 को दीपावली के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है।

  



योगी सरकार ने रखी शर्त

सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में दीपावली का पर्व दिनांक 31 अक्टूबर के साथ 1 नवंबर को भी मनाया जा रहा है। इस वजह से शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरांत 1 नवंबर को भी दिवाली का सार्वजनिक अवकाश निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट 1881 के अधीन घोषित करने का फैसला लिया गया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 1 नवंबर को इस शर्त के अधीन घोषित किया जाता है कि दिनांक 9 नवंबर को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे।

संबंधित खबरें