UP News: योगी सरकार का इन IAS अधिकारियों को बड़ा तोहफा
Md Saif
December 26th 2024 11:42 AM --
Updated:
December 26th 2024 12:13 PM
ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल से पहले आईएएस अफसरों को तोहफा दिया है। प्रदेश की योगी सरकार ने 2009 बैच के 18 अधिकारियों का प्रमोशन कर उन्हें सचिव ग्रेड का बनाया है। इन अधिकारियों में जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। प्रमोशन के बाद जल्द ही इन अधिकारियों को मंडलायुक्त या विभिन्न विभागों में सचिव की जिम्मेदारी दी जाएगी।
प्रदेश की सरकार की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। ये प्रमोशन नए साल जनवरी से लागू होंगे। यूपी के नियुक्ति विभाग की ओर से जारी प्रमोशन लिस्ट में आईएएस अधिकारी सूर्यपाल गंगवार, डॉ. रुपेश कुमार, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्तव, डॉ. नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिन्दु, एस राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौधरी के नाम हैं।
देखें पूरी लिस्ट