योगी सरकार की हरित पहल, वीर सेनानियों के सम्मान में स्थापित होगा शौर्य वन

By  Mangala Tiwari August 15th 2025 08:03 AM

Lucknow: योगी सरकार की हरित पहल अब रंग लाने लगी है। 9 जुलाई 2025 को एक दिन में 37.21 करोड़ पौधरोपण कराने वाली योगी सरकार ने इस वर्ष भी अनेक विशिष्ट वनों की स्थापना की है। इसी क्रम में अब स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर शौर्य/सिंदूर वन स्थापित किया जाएगा। इस वन की स्थापना वीर सेनानियों के सम्मान में किया जाएगा। इसके पहले योगी सरकार द्वारा अनेक विशिष्ट वनों की स्थापना की गई है। लखनऊ के कुकरैल में शौर्य वन के तहत वृहद कार्यक्रम होगा, जिसमें सिंदूर वाटिका बनाकर सिंदूर समेत अनेक प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे। 


न्यूनतम एक हेक्टेयर में स्थापित होगा शौर्य वन

पौधरोपण महाभियान-2025 के मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि देश की सुरक्षा में सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सेनानियों के सम्मान में प्रदेश के प्रत्येक प्रभाग में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को शौर्य वन की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक प्रभाग में उक्त वन की स्थापना के लिए एक स्थल का चयन किया गया है। इसका न्यूनतम क्षेत्रफल एक हेक्टेयर तय किया गया है। इस वन की स्थापना में प्रभागों के अंतर्गत शहीद वीर सेनानियों के गांव को प्राथमिकता दी गई है। पौधरोपण कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर रणबांकुरों व अमर शहीद सेनानियों के परिजनों की विशेष भागीदारी भी रहेगी। 


लखनऊ में कुकरैल में होगा आयोजन, मुख्य रूप से सिंदूर के पौधे किए जाएंगे रोपित

लखनऊ के प्रभागीय वनाधिकारी सितांशु पांडेय ने बताया कि लखनऊ के कुकरैल में शौर्य वन स्थापित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 11 बजे से यह आयोजन होगा। इसमें वन विभाग के विभागाध्यक्ष समेत सभी आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यहां लगभग 125 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इसमें सिंदूर वाटिका स्थापित कर मुख्य रूप से सिंदूर का पौधा रोपा जाएगा। साथ ही कदंब, मौलश्री समेत कई प्रजातियों का पौधा भी लगाया जाएगा। 


इन विशिष्ट वनों की हो चुकी है स्थापना

पौधरोपण महाभियान-2025 के तहत अब तक एकलव्य, ऑक्सी, शक्ति, त्रिवेणी, अटल वन, सहजन भंडारा, गोपाल वन, एकता वन, पवित्र धारा पौधरोपण, औद्योगिक इकाइयों द्वारा पौधरोपण, भाई-बहन पौधरोपण (रक्षाबंधन वाटिका) की स्थापना हो चुकी है। स्वतंत्रता दिवस पर शौर्य वन स्थापित होगा, जबकि पांच सितंबर को एक पेड़ गुरु के नाम के अंतर्गत पौधरोपण किया जाएगा।

संबंधित खबरें