08 Jan, 2025

भारत का एक ऐसा गांव, यहां महिलाएं भी पुरुष को देखकर मारती हैं सीटी

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से 60 किमी दूर तक ऐसा गांव है, जहां लोग एक-दूसरे को नाम से नहीं बल्कि सीटी बजाकर बुलाते हैं।


Source: Google

मेघालय के इस गांव का नाम कोंगथोंग है। इसे व्हिस्लिंग विलेज के नाम से भी जाना जाता है।


Source: Google

यहां के लोगों का नामकरण दो तरह से होता है।


Source: Google

एक नॉर्मल नाम और दूसरा धुन वाला नाम। धुन भी दो तरह के होते हैं। लंबा गीत और छोटा गीत।


Source: Google

इसमें पहली धुन मां अपने बच्चे को देती है। इसका इस्तेमाल आपस में बातचीत के लिए किया जाता है।


Source: Google

दूसरी धुन गांव के बड़े बुजुर्ग देते हैं, जो वो खुद करते हैं।


Source: Google

इस वजह से यहां औरत भी मर्द को देखकर सीटी बजाती हैं।


Source: Google

इस परंपरा की शुरुआत तब हुई, जब यहां एक शख्स ने गुंडों से बचने के लिए कई तरह की आवाज निकालकर दोस्तों को बुला लिया।


Source: Google

आसानी से डिप्रेशन भगाएं! नीम करोली बाबा ने बताया था ये मंत्र