24 Dec, 2024

इस यूट्यूबर ने छोड़ी PhD की पढ़ाई, कंटेंट क्रिएटर बन कमा रही है करोड़ों

यूट्यूबर जारा दर ने अपनी PhD की पढ़ाई छोड़ दी है। जारा का पढ़ाई छोड़ने का कारण काफी दिलचस्प है।


Source: Social Media

जारा पहले विज्ञान और तकनीक की दुनिया में महिलाओं की प्रवक्ता थीं। अब उन्होंने OnlyFans पर बतौर मॉडल कंटेंट पोस्ट करना शुरू कर दिया।


Source: Social Media

जारा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट कर PhD की पढ़ाई छोड़ने का कारण बताया।


Source: Social Media

जारा ने बताया कि OnlyFans पर जाने का उनका फैसला आसान नहीं था।


Source: Social Media

जारा ने कहा कि वह अकादमिक दुनिया में अपना उतना अच्छा भविष्य नहीं देख रही थीं।


Source: Social Media

जारा दर ने बताया कि उन्हें समझ आया कि जिंदगी बहुत मुश्किल है और उसमें छोटी चीजों के लिए बहुत इंतजार करना होगा।


Source: Social Media

जारा दर के मुताबिक, उनका सारा समय बिल, सैलरी, बजट के साथ ये सोचने में चला जाता था कि कहीं कंपनी उन्हें नौकरी से न निकाल दे।


Source: Social Media

जारा ने अपना OnlyFans अकाउंट साइज प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया था।


Source: Social Media

अभी तक जारा दर ने 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।


Source: Social Media

ठंड में गर्म दूध के साथ लें सिर्फ ये चीज, तुरंत मिलेगी ताकत