Viral Video: नागा साधु से यूट्यूबर ने ऐसा क्या पूछा कि सबके सामने मारे चिमटे ही चिमटे, देखें वीडियो
ब्यूरो: Viral Video: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। देश-विदेश से करोड़ों लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बाबा से एक यूट्यूबर सवाल कर रहा होता है। बाबा यूट्यूबर के सवालों का जवाब दे रहे होते हैं। तभी बाबा को गुस्सा आ जाता है और बाबा अपने चिमटे से ही यूट्यूब को मारने लगते हैं, यूट्यूबर वहां से भाग जाता है।
वीडियो में दिख रहे बाबा काफी चर्चाओं में हैं। ये महाकुंभ के लिए प्रयागराज आए हुए हैं। दरअसल, बाबा ने अपना एक हाथ पिछले 9 सालों से खड़ा कर रखा है। बाबा का कहना है कि उनका हठ योग है। पिछले नौ सालों से बाबा का हाथ खड़ा ही है। हाथ का ये हाल हो चुका है कि बाबा के नाखून काफी बढ़ चुके हैं और बाबा की उंगलियां मुड़ चुकी हैं। फिलहाल, यूट्यूबर को चिमटे से पीटने के बाद बाबा की ये वीडियो खूब चर्चाओं में आई है और सोशल मीडिया पर भी वायरल है।
बता दें कि इन बाबा का नाम महंत महाकाल गिरी बाबा अद्भुत है। बाबा का कहना है कि कुछ नया नहीं कर रहे हैं। हजारों संत अपने-अपने तरह से हठयोग करते हैं। कष्ट उठाते हैं और अपना लक्ष्य प्राप्त करते हैं। बाबा कहते हैं कि इस साधना में कष्ट तो होता है लेकिन कष्ट तो हर चीज में हैं।