महाकुंभ में बवंडर बाबा की एंट्री, बाइक से तय किया 1.15 लाख किमी सफर
ब्यूरो: Mahakumbh News: देश के 76वें जिले महाकुंभ में साधू-संतों के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कई साधू सुर्खियों में हैं। ऐसे ही एक साधु ने बाइक से एंट्री ली। एंट्री ऐसी कि मानो बवंडर, अपने इसी अंदाज के लिए इस साधु को बवंडर बाबा के नाम से जाना जाता है।
बता दें कि बवंडर बाबा का दस्तावेज में नाम विनोद सनातनी है। वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं। बवंडर बाबा ने बताया कि वह अब तक 1.15 लाख किलोमीटर की सनातनी की यात्रा बाइक से पूरी कर चुके हैं। 14 साल की उम्र में मैंने संन्यास ले लिया था। देश के 12 ज्योतिर्लिंग, 29 शक्तिपीठ सहित 25 राज्यों का भ्रमण अपने बाइक नुमा रथ पर कर चुके हैं।
बवंडर बाबा किसी अखाड़े से नहीं जुड़े हैं। उनका रहना, खाना-पीना सब कुछ बाइक पर होता है। एक बड़े मिशन पर निकले हैं। यह मिशन देवी-देवताओं की तस्वीर से जुड़ा है। महाकुंभ में अपनी एंट्री पर उनका कहना है कि शायद यहां से मेरा मिशन पूरा हो जाएगा।