IIT बाबा अभय सिंह को लेकर उसके स्कूल संचालक ने किए चौंकाने वाले खुलासे

By  Md Saif January 21st 2025 07:00 PM

ब्यूरो: IITan Baba: आईआईटीबाबा नाम से प्रसिद्ध हो चुके अभय सिंह लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। अभय सिंह एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने के बाद अब साधु बन गए हैं। महाकुंभ में जब से अभय सिंह आए हैं, तभी से उनकी चर्चा की जा रही है। इस बीच, अभय को अखाड़े ने भी अपने टेंट से निकाल दिया है। इसके बाद, अभय सिंह महाकुंभ में गंगा तट पर खुले आसमान के नीचे अपने दिन-रात गुजार रहे हैं।

 

अभय सिंह ने जिस स्कूल में क्लास 10 तक की पढ़ाई की है, उस डीएच लोरेंस स्कूल के संचालक रमेश रोहिला ने अभय को लेकर जो कहा, वह चौंकाने वाला है। स्कूल के संचालक रमेश रोहिला ने अभय सिंह को लेकर विस्तार से बात करते हुए कई बातें बताई। स्कूल संचालक रमेश रोहिला ने अभय सिंह को उनके स्कूल का सबसे होनहार छात्र बताया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में अभी तक जितने भी 10-12 होनहार छात्र निकले हैं, अभय सिंह उनमें से एक है।

 

स्कूल संचालक रमेश ने कहा कि अभय प्राइमरी से लेकर क्लास 10 तक उनके स्कूल में पढ़ा है। अभय के हमेशा ही हर विषय में 92 प्रतिशत से लेकर 98 प्रतिशत तक मार्क्स आते थे। विज्ञान में वह काफी तेज था। रमेश रोहिला ने बताया कि स्कूल में समय-समय पर लगने वाले विज्ञान मेले में भी अभय भाग लिया करता था। अभय पढ़ाई में काफी तेज था।

संबंधित खबरें