नरसिंहानंद गिरि कैंप में आयुष बनकर घुसा अयूब, बवाल के बाद पुलिस हिरासत में आरोपी
ब्यूरो: Mahakumbh News: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी के महाकुंभ में बने कैंप के बाहर से पुलिस ने अयूब नाम के एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। दावा किया जा रहा है कि वह आयुष नाम बताकर अंदर पहुंचा था, फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मंगलवार तड़के यति नरसिंहानंद गिरी के कैंप के बाहर अखाड़े के संतों ने शक के आधार पर युवक को पकड़ा गया। पहले वह यति से मिलने के लिए आने की बात कही और अपना नाम आयुष बताया। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसका असली नाम अयूब निकला। वहीं महाकुंभ से यति का बड़ा बयान सामने आया है। महंत यति ने कहा कि भारत में मुसलमानों के कारण हिंदू आबादी को खतरा है।
क्या बोला अयूब
पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवक ने बताया कि उसका नाम अयूब अली है और वह एटा के अलीगंज का रहने वाला है। युवक ने बताया कि मुझे पता नहीं था कि यहां आना मना है, मैं यहां अकेले आया हूं, मुझे किसी ने भेजा नहीं है।
महंत यति नरसिंहानंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है।