Mahakumbh 2025: CM योगी का प्रयागराज दौरा, अधिकारियों को अल्टीमेटम- महाकुंभ के काम 7 दिन में निपटाएं
ब्यूरो: Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2024 के अंतिम दिन प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया और घाट पर खड़े होकर खुद आचमन भी किया। सीएम योगी ने इस दौरान मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि महाकुंभ को पूरी भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित करने का दायित्व राज्य सरकार और मेला प्राधिकरण का है।
दिसंबर में 25 दिन के भीतर सीएम योगी का यह 5वां दौरा है। सीएम योगी सबसे पहले नैनी में बायो सीएनजी प्लांट पहुंचे। यहां पावर बटन दबाकर 125 करोड़ के प्लांट की शुरुआत की। इस प्लांट में 21500 किलो बायो सीएनजी और 209 टन जैविक खाद बनेगी। सीएम योगी ने संगम नोज पर पूजा की, फिर श्रमिकों के बच्चों से मिले। इसके बाद बड़े हनुमानजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे और मां गंगा को प्रणाम किया। गंगाजल का आचमन कर घाटों पर साफ-सफाई देखी। मेला प्राधिकरण में बने ICCC सभागार पहुंचे। यहां सभी विभागों के अफसरों के साथ महाकुंभ के कामों की समीक्षा की।