Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक, अहम फैसलों पर लग सकती मुहर
Md Saif
January 18th 2025 09:20 PM
ब्यूरो: Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। सीएम योगी प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में अपनी कैबिनेट बैठक करेंगे। सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्री बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मामलों पर फैसला हो सकता है।
सूत्रों ने बताया कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री संगम में स्नान भी कर सकते हैं। इससे पहले वर्ष 2019 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पहली सरकार में 29 जनवरी को कुम्भ के दौरान प्रयागराज में मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई थी। महाकुम्भ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक जारी रहेगा।
विपक्ष को लेकर दी थी प्रतिक्रिया
बीते शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कुंभ आने के सवाल पर कहा कि जिसकी श्रद्धा हो, आएं, हम स्वागत के लिए तैयार हैं। साथ ही सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गंगा स्नान पर कहा कि अच्छा है, सबको करना चाहिए।