महाकुंभ में 67 साल के गोल्डन बाबा की एंट्री, शरीर पर है 6 करोड़ की कीमत के 4 किलो सोना
ब्यूरो: Mahakumbh News: प्रयागराज के महाकुंभ में हर दिन नए-नए साधु संतों के अनोखे रूप श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं। अब लिस्ट में गोल्डन बाबा का नाम जुड़ गया है, जिनकी उम्र 67 साल है। इनका असली नाम नारायण गिरी महाराज है। ये महाराज अपने शरीर पर धारण किए गए सोने को लेकर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बाबा का कहना है कि उनका सोना सिर्फ बाहरी चमक नहीं है, बल्कि उनके आध्यात्मिक जीवन और साधना का प्रतीक है।
गोल्डन बाबा मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं, लेकिन अभी वह दिल्ली के निवासी हैं। वे निरंजनी अखाड़ा से जुड़े हुए हैं और अखाड़े के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज से दीक्षा लेकर संन्यासी बने हैं। बाबा ने महाकुंभ में अपनी मौजूदगी से श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। उनका कहना है कि उन्हें प्यार से गोल्डन बाबा कहते हैं और उन्हें इस नाम से कोई एतराज नहीं है।
बाबा की मानें तो उनके हर आभूषण का सीधा संबंध उनकी साधना और गुरु भक्ति से है। उनके अनुसार, यह सोना सिर्फ बाहरी दिखावा नहीं है, बल्कि मेरे आध्यात्मिक जीवन और गुरु के प्रति मेरे समर्पण का प्रतीक है।