Mahakumbh Live Update: स्नान करने वालों का आंकड़ा 60 करोड़ पार; वीकेंड पर फिर जुटने लगी भीड़, एंट्री पॉइंट्स पर वाहनों को रोका
Feb 22, 2025 05:10 PM
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मां गंगा की पूजा-अर्चना की
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
Feb 22, 2025 04:22 PM
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
Feb 22, 2025 04:21 PM
तमन्ना भाटिया ने परिवार संग महाकुंभ में लगाई डुबकी
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल हुईं
Feb 22, 2025 03:39 PM
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे महाकुंभ
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रयागराज में महाकुंभ मेले में पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
Feb 22, 2025 03:12 PM
प्रयागराज पहुंचे केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने संगम त्रिवेणी में स्नान करने के बाद कहा, "यहां आकर एक अलग की अनुभूति हुई है, एक अलग सा अनुभव है। ये आस्था का कुंभ है और देश की राष्ट्रीय एकात्मता का ये कुंभ है।"
Feb 22, 2025 03:10 PM
संडे की छुट्टी पर भीड़ बढ़ी तो कई रास्ते वन-वे होंगे
कल संडे की छुट्टी है। ऐसे में महाकुंभ में भीड़ और बढ़ने की संभावना है। इसके लिए प्रशासन ने स्पेशल ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। जरूरत पड़ी तो पास वाले वाहनों की भी एंट्री बैन की जाएगी। कुछ रास्तों को वन-वे किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें और शटल बसें चलाई जाएंगी। महाकुंभ के 100 किलोमीटर सर्किल में जगह-जगह 3-4 किमी का जाम लग रहा है। यह जाम मेला क्षेत्र से बाहर, प्रमुख घाटों और पार्किंग के आसपास है।
Feb 22, 2025 01:38 PM
DGP ने 7 एंट्री पॉइंट पर 7 अफसरों को तैनात किया
DGP प्रशांत कुमार ने जाम से निपटने के लिए प्रयागराज के 7 एंट्री पॉइंट पर 7 सीनियर अफसरों को तैनात किया है। ये अफसर अपने-अपने रूट की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे। समय-समय पर इसकी रिपोर्टर पर उच्च अफसरों को देंगे। DGP ने ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर शुक्रवार को मेला और प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों के साथ मीटिंग की। विस्तृत चर्चा भी की गई है।
Feb 22, 2025 01:37 PM
महाकुंभ में रिकॉर्ड 60 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई
महाकुंभ का आज 41वां दिन है। दोपहर 12 बजे तक 71.18 लाख लोगों ने डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 60.02 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। अब तक यह रिकॉर्ड सबसे ज्यादा आंकड़ा है।
Feb 22, 2025 12:25 PM
प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम
हाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।
Feb 22, 2025 11:26 AM
महाकुंभ का दिव्य अनुभव करने के लिए उत्सुक हूं- जेपी नड्डा
आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा महाकुंभ में स्नान करेंगे। महाकुंभ पहुंचने से पहले जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया X पर लिखा- महाकुंभ हमारी पावन सनातन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा है। तीर्थराज प्रयागराज में संगम स्नान का पावन अवसर प्राप्त कर धर्म, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का दिव्य अनुभव करने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी महाराज के दर्शन और पूज्य संतजनों के आशीर्वाद से यह यात्रा और भी शुभ होगी।
Feb 22, 2025 11:25 AM
महाकुंभ में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है।
महाकुंभ में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है।
Feb 22, 2025 11:24 AM
जौनपुर-वाराणसी से आ रही गाड़ियों को अंदावा में रोक रहे
जौनपुर और वाराणसी की ओर से आने वाली गाड़ियों को अंदावा में कान्हा मोटर्स के पास बनाई गई पार्किंग में रोका जा रहा है। यहां से संगम की दूरी करीब 10 किमी है।
ब्यूरो: Mahakumbh Live Update: महाकुंभ का आज 41वां दिन है, मेला खत्म होने में अब सिर्फ 4 दिन और बचे हैं। महाकुंभ का आज आखिरी वीकेंड होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। इसी को देखते हुए प्रयागराज के सभी 7 एंट्री पॉइंट्स पर बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है। लगभग 10 से 12 किमी दूरी पर ही शहर से बाहर बनी पार्किंग में गाड़ी पार्क करनी पड़ रही है। इस वजह से श्रद्धालुओं को 12 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। लेकिन उनकी सुविधा के लिए शटल बसें, ऑटो और ठेले चलने दिए जा रहे हैं।
आज सीएम योगी लगभग नौ घंटों तक महाकुंभ में रहेंगे। महाशिवरात्रि स्नान की तैयारियां देखेंगे। वहीं 41 दिनों में 59.92 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। वहीं आज सुबह 10 बजे तक 51 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।