Mahakumbh Live Update: महाकुंभ में विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, 49 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

By  Md Saif February 13th 2025 11:11 AM

Feb 13, 2025 06:45 PM

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संगम पूजा की

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "... यह हम सभी के लिए एक अलौकिक क्षण है। मैं अपने दिल की गहराइयों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करता हूं... इस प्रयागराज से सिंधिया परिवार का एक ऐतिहासिक संबंध भी रहा है... मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मोक्ष प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण क्षण हमें संगम में स्नान करके प्राप्त हुआ है... भगवान का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा रहे यही मेरी आशा है..."

Feb 13, 2025 04:57 PM

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे महाकुंभ

महाकुंभ में पहुंचने के बाद छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कहा, "ये सही में महाकुंभ है, देशभर से इतने लोग पहुंच रहे हैं। बहुत अच्छा प्रबंधन किया गया है। योगी आदित्यनाथ को इसके लिए बधाई देता हूं।"

Feb 13, 2025 03:34 PM

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग को काबू पाया

महाकुंभ मेला क्षेत्र सेक्टर-18 में टेंट में आग लगने की घटना सामने आई है। आग पर काबू पा लिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है

Feb 13, 2025 03:13 PM

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने संगम में स्नान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के विधायकों और मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।

Feb 13, 2025 02:21 PM

उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन का धन्यवाद- विवेक ओबरॉय

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा, "...हम यहां ईश्वर का धन्यवाद करने के लिए आए हैं... भारत सरकार और खासकर उत्तर प्रदेश सरकार, उनके प्रशासन और यहां मौजूद हर अधिकारी को हम धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने इतनी अच्छी तैयारियां कीं... बहुत गर्व महसूस होता है कि आज हमारे देश में दुनिया का सबसे बड़ा पर्व इतने सुंदर तरीके से मनाया जा रहा है।"

Feb 13, 2025 02:20 PM

अभिनेता विवेक ओबेरॉय परिवार संग महाकुंभ पहुंचे

Feb 13, 2025 02:18 PM

संगम में स्नान करने के बाद बोले छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद कहा, "आज छत्तीसगढ़ के लिए बहुत सौभाग्य का दिन है कि हम लोग छत्तीसगढ़ से प्रयागराज की पावन भूमि पर आए हैं और हमने आज यहां त्रिवेणी संगम में स्नान किया है... हमारे संगठन के सभी लोग यहां एक साथ आए हुए हैं... 144 वर्षों के बाद महाकुंभ का ऐसा शुभ मुहूर्त आया है और हम सभी लोग डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बने हैं... हम इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को चुस्त-दुरुस्त तैयारियों और चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के लिए शुभकामनाएं देते हैं... "


Feb 13, 2025 01:36 PM

प्रयगाराज पहुंचीं भाजपा नेता नवनीत राणा

भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा, "हम बहुत खुशनसीब हैं कि हम इस पीढ़ी में आते हैं। 144 के बाद ये महाकुंभ फिर आएगा...मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि युवा पीढ़ी भी बड़ी संख्या में यहां आ रही है..."

Feb 13, 2025 12:05 PM

एक्टर विक्की कौशल महाकुंभ पहुंचे

अभिनेता विक्की कौशल ने महाकुंभ पहुंचने पर कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहे थे कि हमें यहां कब आने का मौका मिलेगा। आए हैं तो बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि हम महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं।"

Feb 13, 2025 11:19 AM

छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना करेंगे- विष्षु देव

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "हम लोग प्रयागराज महाकुंभ में आए हैं, गंगा मैया में डुबकी लगाकर उनका आशीर्वाद लेगें और छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना करेंगे।"

Feb 13, 2025 11:18 AM

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय प्रयागराज पहुंचे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रामेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत पार्टी विधायक महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे।

Feb 13, 2025 11:17 AM

राम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है

Feb 13, 2025 11:16 AM

कांग्रेस नेता सचिन पायलट प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे

 कांग्रेस नेता सचिन पायलट प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे

ब्यूरो: Mahakumbh Live Update: महाकुंभ का आज 32वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 14.79 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं 13 जनवरी से अभी तक 48.29 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। अनुमान है कि अब प्रयागराज शहर और आसपास के जिलों के श्रद्धालु परिवार के साथ संगम आएंगे। भीड़ को देखते हुए 15 फरवरी तक प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल बंद हैं, लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन जारी है। आज 13 फरवरी से ICSE और CISCE बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। जाम में फंसने से अगर किसी छात्र की परीक्षा छूट जाती है तो बोर्ड नई डेट पर उसकी परीक्षा कराएगा।


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वॉर रूम से गाड़ियों की मॉनिटरिंग की। रात 9 बजे अचानक निरीक्षण पर पहुंचे। अधिकारियों से कहा- महाकुंभ के श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा दी जाए। स्पेशल गाड़ियों का लगातार संचालन किया जाए।

संबंधित खबरें