MAHAKUMBH LIVE UPDATES: महाकुंभ का 11वां दिन, 9.73 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु ने किया स्नान; ISRO ने शेयर की सैटेलाइट तस्वीरें
Jan 23, 2025 06:22 PM
संगम की भीड़ की ड्रोन से ली तस्वीर
Jan 23, 2025 05:13 PM
अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा, "महाकुंभ में आकर बहुत अच्छा लगा। बहुत सारी सुविधाएं थी, बहुत अच्छा लगा।"
Jan 23, 2025 03:31 PM
ऐसा कुंभ पहले कभी नहीं हुआ, मैं 25 जनवरी को जा रहीं हूं- अपर्णा बिष्ट
"ऐसा कुंभ पहले कभी नहीं हुआ। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मैं 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग को भी वहां ले जा रही हूं..."
Jan 23, 2025 02:43 PM
महाकुंभ में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी
मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतो, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों के स्नान ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। गुरुवार को महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या ने नया इतिहास बनाते हुए 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। दोपहर 12 बजे का डेटा जारी होते ही स्नानार्थियों की संख्या 10 करोड़ का फिगर पार कर गई।
Jan 23, 2025 01:15 PM
अभी तक 9.73 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं
महाकुंभ के दौरान आज तक 9.73 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
Jan 23, 2025 12:07 PM
भाजपा नेता नितिन पटेल पहुंचे प्रयागराज
भाजपा नेता नितिन पटेल ने कहा, "सनातन धर्म और सभी भारतीयों के लिए ये महाकुंभ का जो आयोजन है वो जिंदगी में एक बार आने वाला पर्व है।"
Jan 23, 2025 11:59 AM
अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा महाकुंभ का माहौल काफी अद्भुत
अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है...आज यहां का माहौल काफी अद्भुत है...हम पूरे परिवार के साथ आए हैं...फिलहाल हम कुंभ गांव में हैं, बहुत अच्छे टेंट हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी अच्छी व्यवस्था की गई है, सरकार ने इतने काम किए हैं, शौचालय, यातायात व्यवस्था आदि सुविधाएं की गई हैं..."
Jan 23, 2025 11:24 AM
ISRO ने शेयर की सैटेलाइट तस्वीरें
Jan 23, 2025 11:24 AM
ISRO ने शेयर की सैटेलाइट तस्वीरें
Jan 23, 2025 11:21 AM
महंत सनत कुमार ने यूक्रेन-रूस के लिए शांति की प्रार्थना की
महंत सनत कुमार ने कहा- भगवान दत्तात्रेय की गुरु परंपरा से पूजा की। इसके बाद भगवान शिव की आरती और भजन किया। यह एकता का प्रतीक है, जो दिखाता है कि भारतीय और पश्चिमी संस्कृतियां एक साथ काम कर सकती हैं।
ब्यूरो: MAHAKUMBH LIVE UPDATES: प्रयागराज में चल रहे दिव्य-भव्य महाकुंभ का आज 11वां दिन है। सुबह 9 बजे तक 16.98 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक 9.73 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। सुबह दिगंबर अनी अखाड़े में साधु-संतों ने करतब दिखाए। ढोल-नगाड़ों की धुन पर डांस किया। तलवारें लहराईं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा परिवार के साथ संगम पहुंचे। यहां उन्होंने स्नान किया। वहीं, इसरो ने महाकुंभ की सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटोज महाकुंभ शुरू होने से पहले की हैं। इसमें परेड ग्राउंड को दिखाया गया है। शिवालय पार्क की तस्वीरें तीन तारीखों पर ली गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 फरवरी को पीएम मोदी और 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी।